AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

पाकिस्तानी बॉक्सर आमिर से मिली विजेंदर को कैरियर ख़त्म कर देने की धमकी

नई दिल्ली: विश्व के सबसे खतरनाक बॉक्सर कैरी होप को हराने के बाद भारतीय बॉक्सर विजेंदर सिंह ने प्रो बॉक्सिंग का पहला टाइटल अब अपने नाम किया लेकिन अब विजेंदर को एक बड़ी धमकी मिली है। ब्रिटिश बॉक्सर आमिर खान ने विजेंदर को कहा है कि, वो विजेंदर का कैरियर समाप्त कर देंगे।

विश्व बॉक्सिंग संगठन के एशिया पैसेफिक टाइटल विनर, ओलंपिक मेडल विजेता, और पेशेवर बॉक्सिंग में अब तक अपने सातों मुकाबले जीतने के बाद विजेंदर सिंह लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल के दिनों में ही विजेंदर ने दो बार के वर्ल्ड चैंपियन पाकिस्तान मूल के ब्रिटिश बॉक्सर आमिर खान के साथ मैच को लेकर उत्सुकता जताई थी। विजेंदर की इस उत्सुकता पर एक अंग्रेजी चैनल को दिए साक्षातकार में बॉक्सर आमिर ने कहा कि, वो विजेंदर का कैरियर बर्बाद कर देंगे।

29 वर्षीय आमिर ने विजेंदर को नसीहत देते हुए कहा कि, वो उनके जैसे बड़े नामों से मुकाबला करने से पहले अनुभव हासिल करें। कुछ बॉक्सर बहुत जल्दी महत्वाकांक्षी हो जाते हैं। आमिर खान की कुछ दिन पूर्व ही कलाई की सर्जरी हुई थी। आमिर ने कहा कि, उन्हें विजेंदर से मुकाबला करने में खुशी होगी, मगर अभी उन्हें दो साल और अनुभव हासिल करने की जरूरत है। आमिर ने विजेंदर की प्रशंसा करते हुए कहा कि, वो जब पेशेवर बॉक्सिंग से जुड़े, तो वो ऐसे ही थे। उन्होंने मेहनत की और विजेंदर को भी वही करना चाहिए। विजेंदर के पास टेलेंट हैं मगर अगली दस फाइट्स उनके अनुभव के लिए काफी आवश्यक होंगी।

आमिर ने कहा कि, वो विजेंदर के साथ दोस्ती करना चाहेंगे। साथ ही आमिर ने विजेंदर के साथ होने वाले संभावित मुकाबले के बारे में कहा कि, दोनों के बीच होने वाला मुकाबला ब्लॉकबस्टर धमाका होगा। भारत-पाकिस्तान के मैच ही तरह यह भारत-पाकिस्तान का मुकाबला होगा। अगर ऐसा नहीं होता, तो वो हमेशा विजेंदर के साथ हैं।