AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

पाकिस्तान के 2019 में वर्ल्डकप खेलने पर लगे सवालिया निशान

नई दिल्ली: इंग्लैंड के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज को 1-4 से गंवाने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम आइसीसी वनडे रैंकिंग में अपने सबसे कम रेटिंग 86 पर पहुंच गया है। इसके बाद पाकिस्तान पर वर्ल्ड कप 2019 में खुद क्वालीफाई करने में नाकाम रहने का खतरा मंडरा रहा है।

फिलहाल आइसीसी रैंकिंग में पाकिस्तान आठवें नंबर पर मौजूद वेस्टइंडीज से 8 अंक पीछे है और नौवें नंबर पर है। पाकिस्तान के इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के शुरू होने से पहले 87 अंक थे और साल 2001 में मौजूदा रैंकिंग प्रणाली शुरू होने के बाद वह अब अपने सबसे कम अंकों पर है। अब पाकिस्तान को आने वाले समय में वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया से वनडे सीरीज खेलनी है और उसे आइसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के लिए खुद क्वालीफाई करने के लिए काफी मशक्कत करनी होगी।

हालांकि अगर पाकिस्तान खुद क्वालीफाई नहीं कर पाता है तो उसे 2019 विश्व कप के क्वालिफाइंग मुकाबले खेल कर अपना स्थान वर्ल्ड कप में पक्का करना होगा।