AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

पाकिस्तान: भारतीय महिलाओं को समझौता एक्सप्रेस में चढ़ने से रोका गया

लाहौर: सर्जिकल स्ट्राइक के बाद चार भारतीय महिलाओं को पाकिस्तान के लाहौर से दिल्ली तक जाने वाली समझौता एक्सप्रेस में बैठने से रोक गया। पाकिस्तान में रेलवे के ऑफिसर्स ने चार भारतीय महिला यात्रियों को कथित रूप से अधूरे यात्रा दस्तावेजों के चलते दिल्ली जाने वाली समझौता एक्सप्रेस में चढ़ने नहीं दिया।  एक महिला का ये कहना है की, ‘‘ऑफिसर्स का कहना है कि हमारे यात्रा दस्तावेज अधूरे हैं.’’ उन्होंने कहा कि उनके परिवार के सदस्य भारत में उनका इंतजार कर रहे हैं।

महिलाओं ने वाघा रेलवे स्टेशन पर पाकिस्तान के रेलवे ऑफिसर्स के खिलाफ प्रदर्शन किया. सोमवार और गुरूवार को सप्ताह में दो बार नई दिल्ली और लाहौर के बीच चलने वाली ट्रेन में नहीं चढ़ने देने पर उन्होंने विरोध किया।  हालांकि, रेलवे के एक ऑफिसर ने कहा कि महिलाएं अपने यात्रा दस्तावेज पूरे करने के बाद गुरूवार को भारत जा सकती हैं।

सौ से अधिक पाकिस्तानी और 84 भारतीय नागरिकों को लेकर समझौता एक्सप्रेस कड़ी सुरक्षा के बीच नई दिल्ली के लिए रवाना हुई. पाकिस्तान और भारत के बीच मौजूदा तनाव के मद्देनजर सुरक्षा को लेकर अधिकारी ज्यादा चौकस दिखे।

क्या ये सर्जिकल स्ट्राइक की वजह हो सकती है या फिर ये एक नॉर्मल प्रोसीजर है? अपने विचार नीचे कमैंट्स में ज़रूर दें।