AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

पाकिस्तान में ट्रांसजेंडर्स कर सकेंगे शादी, 50 मौलवियों वाले तंजीम इत्तेहाद-ए-उम्मत ने जारी किया फतवा

लाहौर: पाकिस्तान में ट्रांसजेंडर्स शादी कर सकेंगे, 50 मौलवियों वाले तंजीम इत्तेहाद-ए-उम्मत ने रविवार को एक फतवा जारी कर इसकी इजाजत दी। इसमें कहा गया है कि ‘पुरुषों के लक्षण वाला’ शख्स किसी महिला या ‘महिलाओं के लक्षण वाले’ ट्रांसजेंडर से शादी कर सकता है।

साथ ही कानून बनाने की मांग की गई। पाकिस्तान में ऐसा पहली बार है जब ट्रांसजेंडर्स के हक की बात की गई हो वो भी किसी इस्लामिक धार्मिक संगठन की ओर से।’डॉन ऑनलाइन’ की रिपोर्ट के मुताबिक, तनजीम इत्तेहाद -आई-उम्मत से संबद्ध मौलवियों ने इस फतवे को रविवार को जारी किया। इसमें कहा गया है कि पुरुष होने के स्पष्ट लक्षणों वाले किन्नर एक महिला या महिला के स्पष्ट लक्षणों वाले किन्नर के साथ विवाह कर सकते हैं।

फतवे में हालांकि यह भी कहा गया है कि दोनों लिंगों के लक्षणों वाले किन्नर किसी से भी विवाह नहीं कर सकते। फतवे में यह भी कहा गया है कि किन्नरों को संपत्ति से बेदखल करना गैर-कानूनी है और जो माता-पिता अपने किन्नर बच्चों को संपत्ति से बेदखल कर देते हैं, वे ‘खुदा के कहर का भाजन’ बनते हैं।

मौलवियों ने सरकार से इस तरह के माता-पिताओं के खिलाफ कार्रवाई करने का आह्वान किया है। इस फतवे में किन्नरों के प्रति समाज के नजरिए का भी जिक्र किया गया है। इसमें किन्नरों को अपमानित करने या उन्हें चिढ़ाने वाले कृत्यों को हराम कहा गया है। फतवा अंतिम संस्कार की बातों पर खत्म होता है, जिसके मुताबिक सभी किन्नरों का अंतिम संस्कार अन्य मुस्लिम पुरुष या महिलाओं की तरह ही हो।