AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

पाकिस्तान में रमजान पर आधारित टेलीविजन प्रोग्राम्स पर हुई फतबे की मांग

पाकिस्तान, लाहौर: पाकिस्तान में तक़रीबन 100 धर्मगुरुओं ने विभिन्न टेलीविजन चैनल्स पर प्रसारित हो रहे रमजान पर आधारित कार्यक्रमों को शरिया के खिलाफ बताया हैं, और सरकार से उनको प्रतिबंधित करने की मांग की है.

बरेलवी धर्मगुरुओं और जमात अह्ले सुन्नत की दस्तखत वाले इस फतवे में कहा गया है कि रमजान पर हो रहे प्रसारण का ज़्यादातर हिस्सा शरिया के खिलाफ है इसलिए ऐसे कार्यक्रमों को देखना हराम है. फतवे में कहा गया है कि अप्रमाणिक और गैर-विद्वानों को धार्मिक और इस्लाम पर पर बोलने के लिए बुलाना हराम है, अर्ध नग्न अभिनेत्रियों से कार्यक्रमों कि मेज़बानी करना भी हराम है.