आप यहाँ पर हैं
होम > इंडिया (India) > पाकिस्तान: सिंध राज्य में क़ुरान शरीफ को अपवित्र करने के आरोप में दो हिन्दू नाबालिगों पर हमला, एक की मौत

पाकिस्तान: सिंध राज्य में क़ुरान शरीफ को अपवित्र करने के आरोप में दो हिन्दू नाबालिगों पर हमला, एक की मौत

सिंध: बुधवार को सिंध राज्य के घोटकी जिले में फिर एक बार हिंदुओं को निशाना बनाया गया है। इस दौरान एक बहुत बड़ी भीड़ ने दो हिंदू नाबालिगों पर हमला बोला, जिसमें दोनों को गोली मार दी गई। इनमें से जहाँ एक नाबालिग की मौत हो चुकी है, तो वहीं दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है।

पाकिस्तानी अख़बार ‘द डॉन’ के अनुसार सिंध प्रांत के घोटकी जिले में एक हिंदू व्यक्ति द्वारा कथित तौर पर धार्मिक ग्रंथ कुरान को अपवित्र करने के बाद सांप्रदायिक तनाव भड़क गया। जिसके बाद मुसलमानों भीड़ ने 17 साल के सतीश कुमार और उसके दोस्त अविनाश पर हमला बोल दिया। इस दौरान दोनों नाबालिगों को गोली मारी गई है।

इस घटना के बाद जहाँ हिन्दू दहशत के माहौल में है तो वहीं कुछ स्थानीय अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के नेताओं ने पाकिस्तान की सरकार से अपनी जान-माल की सुरक्षा की पुकार लगाई है। घोटकी के एसएसपी मसूद अहमद बंगेश ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि अचानक फैले इस सांप्रदायिक तनाव को खत्म करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस अनुसार इस तनाव की शुरुआत तब हुई जब ग्रामीणों ने एक हिंदू व्यक्ति को कथित तौर पर कुरान को अपवित्र करते हुए पाया। वहीं घोटकी के कुछ स्थानीय लोगों ने मीडिया के हवाले से बताया है कि कुरान अपवित्र का आरोपी हिंदू अमर लाल ड्रग एडिक्ट है जिसकी मानसिक हालत भी ठीक नहीं है। उन्होंने ये भी बताया है कि कुछ महीनों पहले ही इस्लाम स्वीकार कर वह एक मस्जिद में रहने लगा था।

Top