AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

पुलिस ने महाराष्ट्र के अकोला में मस्जिद की देखरेख करने वालो पर किया मुक़दमा दर्ज

महाराष्ट्र, अकोला: महाराष्ट्र के अकोला में मस्जिद से लाउडस्पीकर पर फज्र की अज़ान दी जा रही थी जिसेक ख़िलाफ़ कुछ लोगो ने शिकायत की| शिकायत करने पर पुलिस ने मस्जिद की देखरेख करने वालो पर मुक़दमा दर्ज कर लिया है ऍफ़आईआर अकोला की गरीब नवाज़ मस्जिद के ख़िलाफ़ की गयी है|

खदान पुलिस थाने ने तेज़ आवाज़ पर अज़ान देने पर मुक़दमा दर्ज किया है पुलिस का कहना है मस्जिद से 45 डेसीमल s ज्यादा ध्वनि से आवाज़ दी जा रही थी जोकि गैरकानूनी है| उधर स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस ने यह कार्रवाई क्षेत्र के कुछ बदमाशों के दबाव में आकर की है वरना तो लगभग देश में सुबह की अज़ान लाउडस्पीकर की दी जा रही है और कहीं किसी के खिलाफ मामला नहीं दर्ज किया जाता है।