नई दिल्लीः आम आदमी को एक बार महंगाई का झटका लगा है, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में फिर बढ़ोतरी की घोषणा की गई हैं। पेट्रोल 5 पैसे प्रति लीटर और डीजल 1.25 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है। नई दरें बुधवार आधी रात से लागू हो गई है.
इससे पहले तेल मार्केटिंग कंपनियों ने 1 जून को पेट्रोल-डीजल के दामों को बढ़ाया था. 1 जून को पेट्रोल के दाम जहां 2.58 रुपये प्रति लीटर बढ़ाए थे वहीं डीजल की कीमतों में 2.26 रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया गया था. तेल मार्केटिंग कंपनियां हर 15 दिनों में अंतर्राष्ट्रीय कच्चे तेल के दाम में उतार चढ़ाव का आकलन करती है और इसके आधार पर घरेलू बाजार में तेल के दामों में कटौती या बढ़ोतरी करती है. पिछली बार भी कंपनियों ने ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी की थी. पेट्रोल की नई कीमतों के बाद दिल्ली में पेट्रोल 65.60 रुपये प्रति लीटर से 65.65 रुपये प्रति लीटर हो गया है. मुंबई में पेट्रोल 70.23 रुपये का हो गया है. देश के अन्य शहरों की बात करें तो नॉन ब्रांडेड पेट्रोल कोलकाता में 68.50 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में 70.23 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में 65.15 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
वहीं दिल्ली-एनसीआर रीजन की बात करें तो फरीदाबाद में 65.75 रुपये प्रति लीटर, गुड़गांव में 65.62 रुपये प्रति लीटर, नोएडा में 68.61 रुपये प्रति लीटर और गाजियाबाद में 68.50 रुपये प्रति लीटर तक जा पहुंचा है. आज डीजल के दाम बढ़ने के बाद दिल्ली में डीजल 55.19 रुपये प्रति लीटर हो गया है. मुंबई में डीजल 60.55 रुपये का हो गया है. देश के अन्य शहरों की बात करें तो नॉन ब्रांडेड पेट्रोल कोलकाता में 57.39 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में 70.23 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में डीजल 56.78 रुपये प्रति लीटर हो गया है.