Egypt, Cairo: इजिप्ट एयर के मुताबिक फ्लाइट नंबर MS804 के विमान ने पेरिस से काहिरा के लिए उड़ान भरी थी लेकिन कुछ समय बाद विमान का रडार से संपर्क टूट गया। अब इजिप्ट के विमानन अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि पेरिस से काहिरा आ रहा विमान एमएस 804 क्रैश हो गया है।
एयरलाइन ने ट्वीट कर बताया कि विमान में 59 यात्री सहित 10 क्रू मेंबर थे। विमान जब लापता हुआ तो वह भूमध्यसागर के ऊपर 37 हजार फुट की ऊंचाई पर था। रडार से संपर्क टूटने वाले विमान में 35 यात्री इजिप्ट और 15 यात्री फ्रांस के हैं। विमान क्रैश में मरने वालों की संख्या 69 बताई जा रही है।