टेनेसी: एक साल पहले टेनेसी की 71 वर्षीय अल्मेडा इरेल बेटे के फ्यूनरल में गई थी वहीं उनकी मुलाकात 17 वर्षीय (अब 18 साल) गेरी हार्डविच से हो गई। पहली मुलाकात में ही दोनों को प्यार हो गया और तीन हफ्ते तक चले रोमांस के बाद दोनों ने शादी कर ली।
अब गेरी अल्मेडा के घर में उनके साथ रह रहे हैं। इस घर में अल्मेडा का एक पोता भी रहता है जो उनके नए हसबेंड से 3 साल बड़ा है। कपल प्यार से रहता हैं उनके बीच उम्र को लेकर कोई परेशानी नहीं है। गेरी कहते हैं कि उन्हें बचपन से ही खुद से बड़ी उम्र की महिलाएं अच्छी लगती हैं। जब मैं 8 साल का था तब मुझे अपनी टीचर पर क्रश था। अल्मेडा कहती हैं कि जब मैं 43 साल की थी तब पति की मौत हो गई थी। तभी से मैं सोलमेट ढूंढ रही थी। गेरी से मिलकर मेरी तलाश खत्म हुई।