AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

प्रतिबंधों के के बाद भी उत्तर कोरिया ने किया दो मिसाइलों का परीक्षण, अमेरिका हुआ नाराज़

सोल: कई अंतराष्ट्रीय प्रतिबंधों के बावजूद उत्तर कोरिया अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा। इसी क्रम में आज उसने मध्यम दूरी की दो मिसाइलों का प्रक्षेपण किया। दक्षिण कोरिया ने कहा है कि उत्तरी कोरिया ने आज मध्यम दूरी तक मार करनेवाली मुसुदन मिसाइल का लगातार दूसरा प्रक्षेपण किया हालांकि पहला मिसाइल विफल रहा था ।

दक्षिण कोरिया अधिकारी ने बताया कि हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि 2 घंटे के अंतराल पर किया गया दूसरा मिसाइल सफल रहा या नहीं। उन्होंने बताया कि पहला मिसाइल पूर्वी तटीय शहर वोनसन से प्रक्षेपित किया गया । इसके बाद दूसरा मिसाइल भी यहीं से संभवत: मोबाइल लांचर की मदद से किया गया ।

समझा जाता है कि दोनों ही परीक्षण बहुचर्चित, मध्यम दूरी की मसदान मिसाइल के थे। यह मिसाइल अमेरिकी ठिकानों और गुआम तक को निशाना बनाने में सक्षम है। इससे पहले उत्तर कोरिया द्वारा इस साल किए गए मसदान मिसाइल के चार परीक्षण असफल रहे थे। यह उसके शस्त्र कार्यक्रम के लिए बड़ा झटका था। उत्तर कोरिया अमेरिका के खिलाफ परमाणु हमले की क्षमता विकसित करना चाहता है।

संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव में उत्तर कोरिया पर बैलिस्टिक मिसाइल प्रौद्योगिकी का उपयोग करने पर प्रतिबंध लगाया जा चुका है। आज के परीक्षण से कुछ घंटे पहले ही पेंटागन ने प्योंगयांग को किसी भी मिसाइल के परीक्षण पर आगे बढ़ने को लेकर चेताया था। दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इस तरह का परीक्षण संयुक्त राष्ट्र प्रस्तावों का स्पष्ट रूप से उल्लंघन है। जापान के प्रधानमंत्री शिन्जो आबे ने कहा कि इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। अमेरिका ने उत्तर कोरिया द्वारा बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किए जाने की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि यह कदम खतरा पैदा करने वाला और उकसाने वाला है। मसदान मिसाइल 2,500 किमी से लेकर 4,000 किमी तक की रेंज को निशाना बनाने में सक्षम है। इसकी कम दूरी के दायरे में पूरा दक्षिण कोरिया और जापान आते हैं जबकि अधिक दूरी के दायरे में गुआम स्थित अमेरिकी सैन्य ठिकाने तक आएंगे।