AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

प्रधानमंत्री ने बोले लाल किले से ये चार बड़े झूठ

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाल किले का भाषण कई विवादों में घिर गया है. कुछ का कहना है कि भाषण बोरिंग था तो कुछ ने इसे प्रधानमंत्री पद का दुरुपयोग करके पार्टी का भाषण देने का मामला बताया है लेकिन कुछ चीज़ें ऐसी हैं जिसमें बहस की कोई गुजाइश ही नहीं है. मोदी जी के इस भाषण में कुछ झूठ सामने आये है, जो कि ये हैं…..

1. 15 अगस्त के भाषण में मोदी ने दिल्ली से 3 घंटे की दूरी पर जिस नंगला फटेला गांव को बिजली पहुंचाने का दावा किया था वो गलत निकला, गांव में 10 महीने पहले यहां लट्ठे लगाकर लोग चले गए थे उसके बाद कुछ नहीं हुआ.

2. मोदी ने एलईडी बल्ब का दाम 50 रुपये बताया था जबकि बाज़ार में कोई भी एलईडी बल्ब 150 रुपये से कम नहीं है, सरकार सबसिडी देकर जो बल्ब बांट रही है वो भी 93 रुपये का है.

3 . यूपी में गन्ना किसानों को बकाया चुका दिया गया, गन्ना खरीद का काम केन्द्र सरकार नहीं करती.

4. सरकार की नीतियों के कारण दाल की बुवाई डेढ़ गुना हुई, जबकि हमेशा जो चीज़ें महंगी होती हैं किसान उनकी बुवाई ज्यादा करते हैं.