ढाका: बांग्लादेश की राजधानी ढाका में एक रेस्टोरेंट में 20 बंधकों की हत्या करने वाले आतंकी उच्च शिक्षित थे और उनमें से अधिकतर अमीर परिवारों से थे। बांग्लादेश के एक मंत्री ने उन आतंकियों के बारे में ये बात कही है। गृह मंत्री असदुज्जमां खान के अनुसार, ‘सभी पढ़े-लिखे थे। कोई भी मदरसा से नहीं था।’ जब उनसे पूछा गया कि वे आतंकवादी क्यों बन गए तो उन्होंने कहा कि यह एक फैशन बन गया है।
ढाका हमले करने वाले 3 आतंकियों की पहचान उनके साथ पढ़ने वाले उनके साथियों ने की थी। एक आतंकी की पहचान निबरास इस्लाम के रूप में हुई। निबरास ने ढाका की मोनाश यूनिवर्सिटी इन मलेशिया से पढ़ाई की थी। जिसमें से 2 आतंकी ढाका के स्कोलास्टिका स्कूल से पढ़ चुके हैं। निबरास इस्लाम के फेसबुक प्रोफाइल से मिली जानकारी के मुताबिक वह बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर से भी मिला है। एक फोटो में वह श्रद्धा कपूर से हाथ मिलाते हुए दिख रहा था उस फोटो पर कैप्शन है, ‘श्रद्धा कपूर यू ब्यूटी’। निबरास से और भी वीडियो डाली हैं जिनमें वह अपने दोस्तों के साथ मस्ती करता हुआ दिख रहा है।