आप यहाँ पर हैं
होम > दुनिया (International) > फेसबुक पर लिखा इजराइल के ज़ुल्मो के खिलाफ पोस्ट, मिली 6 महीने की सजा

फेसबुक पर लिखा इजराइल के ज़ुल्मो के खिलाफ पोस्ट, मिली 6 महीने की सजा

जेरूसलम: इज़राइल के न्याय मंत्री ने खुद इस बात की खबर दी थी के सोशल मीडिया पर फिलिस्तीन के समर्थन में पोस्ट किया हुआ लघभग 75 फ़ीसदी कंटेंट हटा दिया गया हैं. सामाह डिक नाम के एक पत्रकार को इसलिए इज़राइल अदालत ने 6 महीने की सज़ा सुनाई है क्योकि उस फ़िलिस्तीनी पत्रकार ने फेसबुक पर इज़राइल की ज़ुल्मो के खिलाफ लिखा था.

बताया जा रहा है के इज़राइल के इस फैसले की आलोचना हो रही हैं, डिक के वकील रामजी क्तेइलात ने इस फैसले पर प्रतिक्रिया में कहा कि अदालत ने इन्साफ नही किया है और मानवाधिकारों के खिलाफ बताया है. डिक के परिवार वालो ने भी अदालत के इस फैसले पर आपत्ति जताई हैं, और कहा है कि फेसबुक पर फिलिस्तीन के मौजूदा हालात लिखने पर सज़ा इन्साफ कैसा माना जा सकता है.

Top