AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

फेसबुक पर हुई दोस्ती, लड़की मिलने पहुची, फिर आगे क्या हुआ……

प्रतापगढ़: फेसबुक पर होने वाली मित्रता के बारे में आप आये दिन सुनते होंगे लेकिन यह किस्सा बेहद दिलचस्प है। फेसबुक पर छत्तीसगढ़ के बस्तर की युवती की यूपी के प्रतापगढ़ के एक युवक से ऐसी दोस्ती हुई कि उससे मिलने हजार किलोमीटर दूर प्रतापगढ़ पहुंच गई।

इधर युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हो गई। लेकिन जब प्रतापगढ़ के युवक को इस बारे में पता चला कि, उसकी फेसबुक फ्रेंड उत्तर प्रदेश पहुंच गई है, तो उसने भलाई दिखाते हुए उस लडकी को उसके घर छोड़ने का निश्चय किया और उसे लेकर उसके घर कोंडागांव पहुंच गया। लेकिन इसकी भनक लगते ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि, युवती व प्रतापगढ़ निवासी युवक आलोक मिश्रा के बीच फेसबुक पर दोस्ती की शुरआत लगभग एक वर्ष पहले हुई थी। लेकिन चैट और वक्त के साथ उनके रिश्ते गहरे होते गए। इसी बीच युवती युवक के मिलने की बात कहने लगे। धीरे-धीरे यह बात जिद में बदल गई। 9 जुलाई को युवती घर से भाग निकली।

छत्तीसगढ़ की इस युवती पर युवक से मिलने का ऐसा जुनून सवार था कि तीन दिन का सफर तय कर प्रतापगढ़ पहुंच गई। इधर युवती के परिजन ने कोंडागांव थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी। युवक से मिलने आई युवती ने दो दिन प्रतापगढ़ रेलवे स्टेशन में ही किसी तरह गुजारे। तीसरे दिन युवक को जैसे ही पता चला कि वह प्रतापगढ़ रेलवे स्टेशन पर है, फौरन वहां पहुंच गया। उसने युवती को समझा-बुझाकर घर लौटने के लिए राजी किया और 16 जुलाई को उसे लेकर कोंडागांव पहुंच गया। लेकिन आलोक को छत्तीसगढ़ की इस युवती के साथ दोस्ती भारी पड़ी। कोंडागांव पहुंचते ही जैसे ही पुलिस को इसकी भनक लगी, युवती के साथ आलोक को पकड़ लिया। युवती को उसके परिजन के हवाले करने के बाद युवक को थाने ले जाकर पूछताछ में शुरू कर दी। बीए फाइनल का छात्र आलोक पुलिस को युवती से दोस्ती की बात ही कहता रहा, लेकिन पुलिस इसे प्रेम-प्रसंग मान रही है हालांकि बाद में पुलिस ने युवक को छोड़ दिया।