AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

फोब्र्स मैगजीन: दुनिया में हाइएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में दीपिका 10th नंबर पर

न्यूयॉर्क: फोब्र्स मैगजीन ने दुनिया में सबसे ज्यादा फीस पाने वाली और कमाई करने वाली एक्ट्रेसेस की लिस्ट जारी की है। दीपिका पादुकोण 10वीं पोजिशन पर हैं। इस लिस्ट में जगह बनाने वाली बॉलीवुड से वे इकलौती एक्ट्रेस हैं। उनकी कमाई 67 करोड़ ( 1 करोड़ डॉलर) आंकी गई है। हॉलीवुड एक्ट्रेस जेनिफर लॉरेंस पहले नंबर पर हैं। वे लगातार दूसरे साल इस लिस्ट में टॉप पर हैं। दूसरे नंबर पर मेलिसा मकार्थी हैं। वहीं, स्कारलेट जॉनसन तीसरे नंबर पर हैं। दीपिका अकेली न्यूकमर हैं।

लिस्ट में टॉप टेन एक्ट्रेसेस
1. जेनिफर लॉरेंस Rs. 300
2. मेलिसा मकार्थी Rs. 221
3. स्कॉरलेट जॉनसन Rs. 167
4. जेनिफर एनिस्टन Rs. 140
5. फैन बिंगबिंग Rs. 114
6. चार्लीज थेरॉन Rs. 110
7. एमी एडम्स Rs. 90
8. जुलिया रॉबर्ट्स Rs. 80
9. मिला कुनिस Rs. 73
10 दीपिका पादुकोण Rs. 67