AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

फ्रांस के बाद अब जर्मनी में भी बुर्के पर लग सकता है प्रतिबन्ध

बर्लिन: मुस्लिम महिलाओं के सार्वजनिक जगहों पर बुर्का पहनने पर बैन लगे या ना लगे, इस मुद्दे पर जर्मनी में इनदिनों गर्मागर्म बहस छिड़ी हुई है। जर्मनी के गृह मंत्री थामस डि मेज़िएरे ने आंशिक तौर पर बुर्का बैन का समर्थन किया है।गृह मंत्री ने एक टेलीविजन डिबेट में हिस्सा लेते हुए कहा कि पूरे चेहरे पर पर्दा हमारे जैसे कॉस्मोपॉलिटन देश के लिए नहीं है। हम अपना चेहरा एक दूसरे को दिखाना चाहते हैं।

अब ऐसे में इस सवाल को खारिज करने के लिए सहमत हैं कि इसको क़ानून में कैसे तब्दील किया जा सकता है। मेज़िएरे ने कहा कि हम बुर्के को खारिज करने के लिए सहमत हैं। हम सहमत हैं कि सार्वजनिक जगहों पर एक दूसरे को चेहरा दिखाने की वैधानिक ज़रूरत को लाया जाए, जहां ये समाज के सहअस्तित्व के लिए ज़रूरी है। मेज़िएरे ने ऐसी जगहों में कार ड्राइविंग, सरकारी ऑफिसों में जाना, स्कूल-यूनिवर्सिटी, सिविल सर्विस और कोर्ट का नाम लिया। बता दें कि फ्रांस दुनिया का पहला देश है जहां बुर्के पर बैन लगाने का कानून पास किया गया।