आप यहाँ पर हैं
होम > दुनिया (International) > फ्रांस में नेशनल डे पर हुआ बड़ा हमला, विस्फोटकों से लदा ट्रक भीड़ में घुसा, 84 की मौत 150 से अधिक ज़ख़्मी

फ्रांस में नेशनल डे पर हुआ बड़ा हमला, विस्फोटकों से लदा ट्रक भीड़ में घुसा, 84 की मौत 150 से अधिक ज़ख़्मी

पेरिस: फ्रांस अपने नेशनल डे के जश्न में डूबा था, लोग जगह-जगह जश्न मना रहे थे. लेकिन अचानक से भीड़ में एक ट्रक घुसा और लोगों को रौंदता चला गया. कुछ देर तक किसी को कुछ समझ नहीं आया लेकिन आस-पास पड़ी लाशों ने बयां कर दिया कि कुछ महीने के अंदर ही फ्रांस फिर आतंकी हमले का शिकार हो गया.

फ्रांस के नीस में बासटील डे के जश्न के दौरान गुरुवार रात को एक शख्स विस्फोटकों से लदे ट्रक को भीड़ में ले जा घुसा. इस घटना में 84 लोगों की मौत हो गई. फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने इस ट्रक हमले को आतंकवादी हमला करार दिया है. नीस के महापौर क्रिस्टिन एस्ट्रोसी ने बताया कि बासटील डे के दौरान आतिशबाजी देखने जुटे लोगों की भारी भीड़ के बीच ट्रक चालक विस्फोटकों से भरा ट्रक भीड़ में लेकर घुस गया और दो किलोमीटर तक लोगों को कुचलता चला गया. हर पांच मीटर में शव पड़े दिखे.

पुलिस ने ट्रक चालक को मार गिराया है. पुलिस को ट्रक से बंदूकें, विस्फोटक और ग्रेनेड मिले हैं. ट्रक चालक ट्यूनीशिया मूल का 31 वर्षीय शख्स बताया जा रहा है. ट्रक से फ्रांस-ट्यूनीशिया मूल के पहचान पत्र बरामद हुए हैं. रिपोर्टों के मुताबिक, ट्रक चालक ने भीड़ में ट्रक घुसाने से पहले पुलिस पर गोलियां भी चलाईं. घटनास्थल पर मौजूद लोगों द्वारा बनाई गई वीडियो में गोलियों की आवाजें भी सुनी जा सकती हैं. इस घटना में 150 से अधिक लोग घायल हुए हैं. एएफपी के रिपोर्टर ने पूर्ण अराजकता के दृश्यों के बारे में बताया. उन्होंने कहा, हमने लोगों को मारे जाते और मलबे को हवा में उड़ते देखा. मुझे उड़ते मलबे से अपने आपको बचाना पड़ा.

Top