आप यहाँ पर हैं
होम > दुनिया (International) > फ्लोरिडा के नाईट क्लब में हुआ हमला, 2 की मौत 17 ज़ख़्मी

फ्लोरिडा के नाईट क्लब में हुआ हमला, 2 की मौत 17 ज़ख़्मी

वाशिंगटन: बताया जा रहा है अमेरिका के फ्लोरिडा में एक नाइटक्लब में फायरिंग हुयी है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, इस फायरिंग में दो की मौत और 17 लोग घायल हैं। पुलिस ने बताया कि सोमवार की तड़के ‘क्लब बूम’ में यह घटना हुई।

बताया जा रहा है कि, काफी किशोर नाबालिग थे जिनमें से कुछ की उम्र महज 13 साल की बताई जा रही है। पुलिस ने इस घटना से जुड़े एक संदिग्ध को पकड़ लिया है जबकि एक अन्य फरार हो गया है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि, हमलावरों ने लगभग 30 राउंड गोली चलाई है। बताया जा रहा है कि जब तक पुलिस पहुंची तब तक हमलावर भाग चुके थे और घायल क्लब की पार्किंग में पड़े थे। बता दें कि, फ्लोरिडा में यह एक महीने के भीतर यह दूसरा इसी प्रकार का हादसा है। इसी तरह बेटे महीने जून में एक बंदूकधारी ने 49 लोगों की हत्या कर दी थी।

Top