AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

‘बजरंगी भाईजान’ की ‘मुन्नी’ की मम्मी ने की इस टीवी एक्टर से शादी

मुंबई: ‘बजरंगी भाईजान’ में मुन्नी यानी हर्षाली मल्होत्रा की अम्मी का किरदार निभाने वाली मेहर विज शादीशुदा हैं। रविवार को फ्रेंडशिप डे के मौके पर उनके हसबैंड मानव विज ने यह सीक्रेट सोशल मीडिया पर रिवील किया।

उन्होंने एक फोटो शेयर करते हुए लिखा है, “जी हां, 5 जुलाई 2009 को मैंने खूबसूरत बॉम्ब से शादी और उसके बाद वह मेरी बेस्ट फ्रेंड बनी,,,,हैप्पी फ्रेंडशिप डे स्वीटहार्ट।” मेहर का असली नाम वैशाली सचदेव है. कम ही लोग जानते होंगे कि 22 सितंबर 1986 को नई दिल्ली में जन्मी मेहर का असली नाम वैशाली सचदेव है। मानव से शादी करने के बाद उन्होंने अपना नाम मेहर रखा। वैशाली ने ‘बजरंगी भाईजान’ के अलावा, फिल्मों ‘लकी : नो टाइम फॉर लव’ और ‘दिल विल प्यार व्यार’ में भी काम किया है। वे टीवी शोज ‘किस देश में है मेरा दिल’ और ‘राम मिलाई जोड़ी’ में भी नजर आ चुकी हैं।