मुजफ्फरनगर: जिले में कथित बलात्कार की शिकार बनी पीड़ित बहू को मौलवी ने पति को बेटा मानने और तलाक देने का आदेश दिया है। मुजफ्फरनगर जिले की इस महिला ने ससुर पर अश्लील क्लिप बनाकर लगातार ब्लैकमेल और बलात्कार करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने कहा है कि उसके गर्भ में पल रहा बच्चा उसके ससुर का है।
महिला ने डीएम से मिल कर इस आधार पर अपना गर्भ गिराने की इजाजत मांगी है। महिला के मुताबिक पति उसका साथ नहीं दे रहा है। अब मौलवी भी इस मामले में कूद पड़े हैं और कहा है कि पीड़ित के पति को उसका बेटा माना जाना चाहिए। आरोपी ससुर के खिलाफ कोई टिप्पणी ना करते हुए जमीयत उलेमा ए हिंद के मौलाना मुहम्मद नज़र ने कहा कि शरिया कानून के मुताबिक जो बच्चा उसके गर्भ में है, वह महिला के पति का भाई होगा। उसके पति को चाहिए कि वह उसे तलाक दे दे।
गौरतलब है कि इससे पहले साल 2005 में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था जिसमें महिला के पति को उसका बेटा बना दिया गया था। उस वक्त यह मामला इमराना कांड के नाम से मशहूर हुआ था। देश-विदेश की खबरों में छाए रहे इमराना कांड नौ साल बाद फिर ताजा हो गया है। महिला ने अपने ससुर पर 13 माह पहले तमंचे के बल पर बलात्कार करने, फिर अश्लील क्लिपिंग बनाने और इसके बाद ब्लैकमेल कर लगातार बलात्कार करने का आरोप लगाया है। इस वजह से सात माह की गर्भवती हुई महिला ने डीएम से गर्भ गिराने कराने की इजाजत मांगी है। पीड़िता ने एसएसपी से भी आरोपी ससुर के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई गई है।
जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरनगर के कोतवाली क्षेत्र की महिला ने गुरुवार को डीएम कौशलराज शर्मा को अर्जी देकर बताया कि उसका निकाह 30 मार्च 2013 को छपार निवासी से हुआ था। इसके छह दिन बाद ही शौहर नौकरी करने सऊदी अरब चला गया। इसके बाद से ससुर उस पर गलत नजर रखने लगा, जिसकी शिकायत करने पर सास ने उसे ही चुप रहने के लिए कहा। निकाह के समय जिंदगी भर साथ निभाने का वादा करने वाले शौहर ने भी दुख की इस घड़ी में पीड़िता से किनारा कर लिया। ससुर के गलत काम की शिकायत करने पर शौहर ने इल्जाम को झूठा बताते हुए पीड़िता से बात करनी बंद कर दी।
आरोप के मुताबिक जुलाई 2013 में एक दिन महिला घर पर अकेली थी। उसी समय ससुर ने तमंचे के बल पर उसके साथ बलात्कार कर मोबाइल से अश्लील क्लिपिंग बना ली। अगले दिन क्लिपिंग दिखाते हुए उसे नेट पर डालने की धमकी देकर फिर से संबंध बनाए। इसके बाद से लगातार महिला के साथ बलात्कार करता रहा, जिससे वह गर्भवती हो गई। इसका खुलासा होने पर करीब डेढ़ माह पहले ससुर उसे मायके में छोड़कर फरार हो गया। पांच दिन पहले ससुर ने उसे पति सहित अपने घर और जायदाद से बेदखल करने का नोटिस भेजा, जिसके बाद मायके पक्ष ने महिला को फिर से ससुराल भेजने की बात कही। इसका विरोध करते हुए महिला ने बुधवार रात परिजनों को ससुर की करतूत की जानकारी दी।
इस बारे में डीएम कौशलराज शर्मा ने कहा कि सात माह की गर्भवती महिला ने उनसे गर्भ गिराने की इजाजत मांगी है। अर्जी को सीएमओ को भेजते हुए उनसे वैधानिक और स्वास्थ्यपरक कार्रवाई की जानकारी मांगी गई है। उनकी रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि महिला ने आरोपी के खिलाफ किसी थाने अथवा अफसर से शिकायत नहीं की है। अगर वह आरोपी ससुर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराती है तो फिर मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी एचएन सिंह ने कहा कि महिला ने उन्हें घटना की तहरीर दी है, जिसमें जांच के लिए शहर कोतवाली पुलिस को निर्देश दिए गए हैं। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।