AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

बसपा से सपा: पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और मायावती के खासमखास स्वामी प्रसाद मोर्य बनेंगे सपा में मंत्री

लखनऊ: बसपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और मायावती के खासमखास स्वामी प्रसाद मोर्य ने बसपा छोड़ी.स्वामी प्रसाद मौर्या ने  बसपा छोड़ी,मायावती पर टिकट बेचने का लगाया आरोप. स्वामी प्रसाद ने मायावती पर हमला बोलते हुए कहा कि मायावती अम्बेडकर की जयंती दलितों को बहकाने के लिए मानाती है, उन्हें दलितों से कोई लेना देना नहीं है.

बसपा मे सौदेबाजी और टिकटों की नीलामी होती है, टिकट की बिक्री के चलते ही 2012 में बसपा हारी और 2017 में बसपा हारने की तैयारी में है. मौर्य ने कहा कि बीजेपी को मजबूत करने में जुटी हैं मायावती,बीएसपी में घुटन महसूस कर रहा था जिसके चलते में भारी मन से पार्टी से इस्तीफा देता हूँ.बसपा में दलितों की कोई जगह नहीं,मायावती दलित के सपनों में पलीता लगा रही है. जिला पंचायत सदस्यों से पैसे लिए गए तब टिकिट दिए गए. स्वामी प्रसाद ने मायावती को दलितों की नहीं दौलत की बेटी बताया है, कांशीराम,अम्बेडकर के रास्ते से भटकीं मायावती,मायावती ने सम्मान को अपमान में बदला है. बसपा में टिकिटों की बिक्री नहीं नीलामी होती है.