AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

बस बहुत हो चुका अब, भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित करें: उद्धव ठाकरे

नई दिल्ली: शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कश्मीर में सुरक्षा बलों पर हो रहे हमलों का संदर्भ देते हुए भारत को हिंदू देश घोषित किए जाने की मांग की। उद्धव ने अपने जन्मदिन की पूर्व संध्या पर कहा कि, “अब हमें यह फैसला करना होगा, बस बहुत हो चुका यह धर्मनिरपेक्षता का नाटक”।

उद्धव ठाकरे ने आगे कहा कि, अगर हिंदुओं पर हो रहे हमलों को रोकना है तो सिर्फ एक ही रास्ता बचा है कि भारत को हिन्दुराष्ट्र घोषित कर दिया जाए। देश को हिन्दुराष्ट्र घोषित करने की मांग करते हुए उद्धव ने कहा कि, अगर हिंदुत्व के बारे में बात करना अपराध है, तो धर्मनिरपेक्षता के संबंंध में तो पक्षपात मत करो। यह धर्मनिरपेक्षता के चोंचले बहुत हो गए। न हिंदुत्व न धर्मनिरपेक्ष, ऐसी कैंची में हम अटके पड़े हैं।

उद्धव ने कहा कि, जब हिंदुओं को निशाना बनाया जाता है, तब ये धर्मनिरपेक्ष कहां चले जाते हैं? सनातन संस्था का क्या, जिसे सांप की तरह कुचल दिया गया? हम उनका समर्थन नहीं करते, लेकिन कम से कम एक बार तो सनातन संस्था का सच सबके सामने आने दें। उन्होंने कहा कि, इस देश में हिंदू बहुसंख्यक हैं, फिर भी उन्हें प्रताडि़त किया जाता रहा है। हिंदुओं ने इस उम्मीद और विश्वास के साथ देश की मौजूदा सरकार चुनी कि उनके हित का ध्यान रखा जाएगा, लेकिन अभी भी हालात कांग्रेस नीत पूर्व सरकारों जैसे ही हैं।