ढाका: बांग्लादेश ने पीस टीवी पर लगे प्रतिबन्ध को हटा दिया है। यह आदेश बांग्लादेश के सूचना मंत्रालय ने दिया। मंत्रालय की ओर से कहा गया कि ‘कैबिनेट कमेटी के जिस फैसले को आधार बना कर पीस टीवी बांग्ला को बैन करने का आदेश दिया गया था वो रद्द किया जा रहा है क्योंकि वो आदेश बैन करने की शर्तों का उल्लंघन कर रहा था।’
बांग्लादेश दूरसंचार आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि ‘पीस टीवी बांग्ला पर बैन लगाने के आदेश को सूचना मंत्रालय के फैसले के बाद हटा लिया गया है।’ वहीं सूचना मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि ‘पीस टीवी बांग्ला से बैन हटाने के सर्कुलर की कापियां गृह मंत्रालय, प्रेस सूचना विभाग, बीटीवी और केबल ऑपरेटर्स को भेज दिया गया है।’
गौरतलब है कि बांग्लादेश के उद्योग मंत्री आमिर होसैन अमु की अध्यक्षता में लॉ एण्ड ऑर्डर पर बनाई गई कैबिनेट कमेटी ने रविवार ( 10 जुलाई ) को ही पीस टीवी बांग्ला पर बैन लगाने का फैसला किया था। वहीं जाकिर के इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन ने इस बात की भी जानकारी दी है कि वो 11 जुलाई को भारत नहीं आएगा और उसका वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए किया जाने वाला प्रेस कांफ्रेंस भी रद्द कर दिया गया है। आपको बता दें कि बीते दिनों बांग्लादेश की राजधानी ढाका स्थित एक कैफे में हुए आतंकी हमलों के संबंध में यह माना जा रहा है कि आतंकी इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाईक के तकरीरों से प्रभावित थे।