AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

बाराबंकी में पुलिस ने छापेमारी कर एक होटल में चल रहे हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया

बाराबंकी: यूपी के बाराबंकी में पुलिस ने छापेमारी कर एक होटल में चल रहे हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। होटल से सात युवक और सात युवतियों को आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार किया गया। पुलिस को होटल से भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है।

छापेमारी के दौरान होटल का मैनेजर और कर्मचारी भाग गए। पुलिस ने हिरासत में लिए गए युवक-युवतियों के खिलाफ मामला दर्ज पूछताछ कर रही है। पुलिस के मुताबिक, बाराबंकी शहर के राजकमल पैलेस होटल में सेक्स रैकेट संचालित होने की पुलिस को सूचना मिली थी। इस पर पुलिस ने होटल पर मंगलवार को छापा मारा तो अलग-अलग कमरों में युवतियां युवकों के साथ आपत्तिजनक स्थिति में मिलीं। छापा पड़ते ही प्रबंधक और कर्मचारी होटल छोड़कर भाग गए। लोगों ने बताया कि होटल में जिस्मफरोशी का धंधा कई महीनों से फल-फूल रहा था। पकड़े गए युवकों ने होटल के सारे कमरे पहले से ही बुक करा रखे थे।