‘बाहुबली’: रिकॉर्ड उठा कर देखें तोह साल 2015 की फिल्म बाहुबली सबसे ज्यादा पॉपुलर फिल्म रही है ‘बाहुबली’। फिल्म के क्लाईमैक्स को ऐसा मोड़ दिया गया था कि दर्शक इसके सीक्वल के लिए पागल जाएं। और देखा जाये तोह ऐसा ही हो रहा है.. लोग ‘बाहुबली 2’ के लिए भी पागल हो रहे हैं, जो कि साल 2017 में रिलीज होने वाली है ।
बहरहाल, फिल्म का लोगो रिलीज करदिया गया है। जहां यह भी बता दिया गया है कि फिल्म का फर्स्ट लुक 22 अक्टूबर को रिलीज किया
जायेगा।
(‘बाहुबली’ प्रभास ) एक और अच्छी खबर ‘बाहुबली’ फिल्म के अभिनेता प्रभास की मोम की मूर्ति बैंकॉक के मैडम तुसाद म्यूजियम में लगायी जाएगी. वह पहले दक्षिण भारतीय अभिनेता हैं जिनकी मूर्ति प्रतिष्ठित म्यूजियम में लगायी जाएगी. ‘बाहुबली’ के निर्देशक एस एस राजामौली ने ट्विटर पर यह कहा।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘यह बताने में बहुत खुशी महसूस हो रही है कि मैडम तुसाद म्यूजियम हमारे प्रभास की एक मोम की मूर्ति बना रहा है. यह सम्मान पाने वाले वह पहले दक्षिण भारतीय हैं।’’ 36 साल के अभिनेता की मोम की मूर्ति का अगले साल मार्च में अनावरण किया जाएगा.
राजामौली ने कहा, ‘‘मार्च, 2017 में बैंकॉक में मूर्ति का अनावरण किया जाएगा और इसके बाद उसे पूरी दुनिया में घूमाया जाएगा.
तेलुगू फिल्मों के अभिनेता प्रभास ने 2002 में ‘ईश्वर’ फिल्म से सिनेमा की दुनिया में कदम रखा था. वह 2015 में आयी फिल्म ‘बाहुबली: द बिगैनिंग’ से भारत और विदेशों में लोकप्रिय हो गए. फिल्म का दूसरा हिस्सा ‘बाहुबली: द कन्क्लूजन’ 28 अप्रैल, 2017 को रिलीज होगा.
मैडम तुसाद में पहले से अमिताभ बच्चन, शाहरूख खान, सलमान खान, ऐश्वर्या राय बच्चन, रितिक रोशन, करीना कपूर, माधुरी दीक्षित और कैटरीना कैफ जैसे दूसरे कलाकारों की मूर्तियां हैं.