पटना: बिहार में फर्जी तरीके से टॉपर बनी रूबी राय को 8 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. शनिवार को गिरफ्तार की गई रूबी को रविवार की शाम सीजेएम के घर पर पेश किया गया था, यहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इसके साथ ही इस मामले में राजनीति भी तेज हो गई है.
कुछ नेताओं ने रूबी को गिरफ्तार किए जाने को गलत ठहराया है. केंद्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा रूबी की गिरफ्तारी को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर बरसे.शनिवार को बिहार बोर्ड की तरफ से आयोजित री-एग्जाम देने गई रूबी के जवाब देखकर एग्जामिनर हैरान रह गए थे. इसके बाद उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया था. बोर्ड ने रूबी राय का रिजल्ट भी रद्द कर दिया.
बिहार इंटर टॉपर घोटाले का सच सामने आने के बाद खगड़िया की कृति भारती को आर्ट टॉपर घोषित किया गया है. बिहार परीक्षा समिति के द्वारा रविवार को जारी लिस्ट में कृति भारती इंटर ने आर्ट्स में बिहार में पहला स्थान प्राप्त किया है. इससे पहले जारी रिजल्ट में 408 अंक हासिल करने वाली कृति का बिहार में दूसरा स्थान आया था.