आप यहाँ पर हैं
होम > इंडिया (India) > बीजेपी ने जब अयोध्या में मस्जिद गिरवा दी थी इसके बाद मुसलमानों ने हमारी सरकार बनवायी थी: मुलायम

बीजेपी ने जब अयोध्या में मस्जिद गिरवा दी थी इसके बाद मुसलमानों ने हमारी सरकार बनवायी थी: मुलायम

लखनऊ: सपा मुखिया मुलायम सिंह ने भी मुस्लिम कार्ड खेलते हुए कहा कि बीजेपी ने अयोध्या में विवादित ढांचा गिरवा दिया था. उसके बाद मुसलमानों ने सपा की सरकार बनवाई.सपा मुखिया ने दावा किया कि जनता एक बार फिर भारी बहुमत से सपा की सरकार बनवाएगी. एक कार्यक्रम में कहा, बीजेपी ने मस्जिद गिरवा दी थी. इसके बाद मुसलमानों ने हमारी सरकार बनवायी.

सपा प्रमुख ने मुलायम संदेश यात्रा’ की शुरूआत के मौके पर आयोजित ए मुसलमान हमारे खिलाफ नहीं है. अयोध्या में हमने किसी को मरवाया नहीं, फिर भी मुकदमा लिखा दिया गया.महिलाओं और मुसलमानों को पार्टी से ज्यादा जोड़ना है. मुसलमान हमारे खिलाफ नहीं है. दूसरी पार्टी के मुस्लिम नेता भी खिलाफ नहीं बोलते. मुसलमान सबसे ज्यादा पिछड़े हैं. हमने भर्तियां की. अब हर थाने में मुसलमान सिपाही हैं. उन्होंने कहा अभी सभी नौजवानों को नौकरी नहीं मिली है, अबकी बार सरकार बनेगी तो कुछ न कुछ रोजगार देंगे. किसी नौजवान का हाथ नहीं खाली होगा.

Top