AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

बीजेपी से निष्कासित नेता दया शंकर की जबान काटने वाले को मिलेगा 50 हज़ार का ईनाम: जन्नत जहान

चंडीगढ़: बसपा सुप्रीमो मायावती के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने वाले दयाशंकर सिंह व भाजपा के खिलाफ लखनऊ सहित देश के कई शहरों में बसपा कार्यकर्ता विरोध- प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शन के बीच चंड़ीगढ़ बसपा अध्यक्ष जन्नत जहान ने दयाशंकर सिंह की जीभ काटकर लाने वाले को 50 लाख रुपए इनाम देने का एलान कर दिया है।

वहीं भोपाल में बसपा विधायक शीला त्यागी ने विधानसभा के बाहर दयाशंकर अौर भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन कर रही हैं। दिल्ली में बसपा सुप्रीमो के खिलाफ अभद्र टिप्पणी पर जंतर-मंतर पर बसपा कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। कार्यकर्ता दयाशंकर सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

वहीँ बसपा पार्षद जन्नत जहां की विवादित बयान पर भाजपा अध्यक्ष संजय टंडन कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा की भाजपा ने दयाशंकर सिंह को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर अपनी जिम्मेदारी निभाई है। बसपा पार्षद के ये बोल उन्हें शोभा नहीं देते. उन्होंने कहा कि बसपा अपनी गिरते जनाधार को उठाने के लिए ऐसी बयानबाज़ी कर रही है।