AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

बुरहान की मौत के बाद कश्मीर में हिंसा, 11 की मौत कई इलाको में कर्फ्यू

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में बुरहान मुज़फ़्फ़र वानी के मुठभेड़ में मारे जाने के खिलाफ घाटी में भड़की हिंसा में 11 लोगों की मौत हो गई। घाटी में अलग अलग हिस्सों में हुई हिंसा और झड़पों में सुरक्षाबलों के 96 जवान समेत 200 लोग घायल हो गए हैं।

अमरनाथ यात्रा आज भी लगातार दूसरे दिन रोकी ही रखी गई है।  वहीं बुरहान के मारे जाने के बाद से दक्षिण कश्मीर, पुलवामा समेत श्रीनगर के कई इलाकों में कर्फ़्यू लगा दिया गया है। ऐहतियातन घाटी में शनिवार कल से ही ट्रेन सेवाएं बंद हैं। श्रीनगर, पुलवामा, अनंतनाग और शोपियां सहित घाटी के कई हिस्सों में कर्फ्यू लगा दिया गया। जम्मू आधार शिविर से अमरनाथ यात्रा भी रोक दी गई।

अलगाववादी हुर्रियत कॉन्फ्रेंस ने रविवार और सोमवार को भी प्रदर्शन जारी रखने की चेतावनी दी है। ऐहतियातन अलगाववादी नेता नजरबंद कर दिए गए हैं। घाटी में सीआरपीएफ की छह और कंपनियां भेजी गई हैं। घाटी में मोबाइल व इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं। बारामूला-बनिहाल ट्रेन सेवाएं स्थगित कर दी गईं। दक्षिण कश्मीर से गुजरने वाला श्रीनगर-जम्मू हाईवे भी बंद कर दिया गया। स्कूल से यूनिवर्सिटी स्तर तक की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं।