AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

बॉम्‍बे हाई कोर्ट में बीजेपी के चुनाव-चिन्ह ‘कमल’ को हुई वापस लिए जाने की मांग

मुंबई: बॉम्‍बे हाई कोर्ट में भारतीय जनता पार्टी के चुनाव-चिन्ह को लेकर  एक जनहित याचिका दायर की गई है. याचिका में बीजेपी के चुनाव-चिन्ह ‘कमल’ को वापस लिए जाने की मांग की गई है.

याचिकाकर्ता ने अदालत से अपील है कि वह चुनाव आयोग को इस संबंध में निर्देश दे. याचिका में तर्क दिया गया है कि ‘कमल’ राष्‍ट्रीय पुष्प है और इसका किसी पार्टी के चुनाव चिन्‍ह के तौर पर इस्‍तेमाल नहीं किया जा सकता. याचिका में आरोप लगाया गया है बीजेपी चुनावी लाभ के लिए कमल का इस्‍तेमाल कर रही है कि जो कि गलत है. उन्होंने कहा कि ये सीधा-सीधा (अनुचित उपयोग की रोकथाम) एक्ट 1950 का उल्‍लंघन है.

याचिका दायर करने वाले हेमंत पाटिल ने कहा, ‘कमल एक पवित्र फूल है जिसे पौराणिक कथाओं में महत्‍वपूर्ण स्‍थान प्राप्‍त है. यह भारतीय संस्‍कृति का शुभ चिन्‍ह है. कमल देवी लक्ष्‍मी का पुष्‍प है और धन, समृद्धि और उर्वरता का प्रतीक है’. याचिका पर अगले सप्‍ताह सुनवाई हो सकती है. याचिकाकर्ता ने कहा कि उन्होंने चुनाव आयोग से बीजेपी का कमल निशान वापस लेने के लिए अपील की थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. इसलिए उन्हें अदालत तक इस मामले को लेकर आना पड़ा.