AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

ब्रिटेन में बच्चों के यौन शोषण पर होती अनदेखी: अभिनेता डेविड श्विमर

ब्रिटेन, लंदन: अभिनेता डेविड श्विमर का मानना है कि ब्रिटेन में बच्चों के यौन शोषण की बड़े पैमाने पर अनदेखी की जाती है। डिजिटल स्पाई के मुताबिक द ‘फ्रेंड्स’ के स्टार यौन शोषण के शिकार बच्चों को संरक्षण देने के लिए अमेरिका की तर्ज पर एनएसपीसीसी की स्थापना का समर्थन कर रहे हैं जिससे कि पीडि़तों को एक ही स्थान पर आवश्यकता की हर चीज मिल सके।

श्विमर ने ‘गुड मॉर्निंग ब्रिटेन’ कार्यक्रम में कहा कि मेरे बहुत से मित्र हैं, स्त्री और पुरूष दोनों, जो बाल यौन शोषण के पीडि़त हैं। उन्होंने कहा कि पांच साल की बेटी का पिता होने के नाते मेरे लिए समूचा विषयगत मामला भावनात्मक और अर्थपूर्ण है। ब्रिटेन में 20 बच्चों में से एक को यौन शोषण का पीडि़त माना जाता है, लेकिन अभिनेता का मानना है कि यह आंकड़ा गलत है। उन्होंने कहा कि राज्यों में आंकड़े बहुत भिन्न और सच के करीब हैं। चार लड़कियों में से एक, और छह लडक़ों में से एक।