AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

ब्रिटेन में मुस्लिम समुदाय सबसे ज्यादा दान देने वाला समुदाय, नास्तिक सबसे नीचे: स्टडी

ब्रिटेन: ब्रिटेन में मुस्लिम समुदाय सबसे ज्यादा दान देने वाला समुदाय है। एक स्टडी के मुताबिक दान देने के मामले में मुस्लिम सबसे उपर है, तो वहीं नास्तिक सबसे नीचे। 371 पाउंड वार्षिक प्रति व्यक्ति दान देकर मुस्लिम समाज ब्रिटेन में पहले पायदान पर है। इसके बाद यहूदी समुदाय है जिसका योगदान 270 पाउंड वार्षिक प्रति व्यक्ति है।

राेमन कैथोलिक 178 पाउंड और प्रोटेस्टेंट इसाई 202 पाउंड वार्षिक प्रति व्यक्ति दान देकर तीसरे और चौथे मुकाम पर है।यह पोल ICM जो शिक्षा, इमीग्रेशन, वोटिंग इंटेंशन वगैरह जैसे मौजू पर ब्रिटेन में पोल कराती है, ने JustGiving वेबसाइट के साथ मिल कर कराया था। JustGiving ऑनलाइन फंडरेज साईट है, जो अब तक 12000 से ज्यादा नेक कामों के लिए फंडरेज करा चुकी है। पोल में एक एक बात यह भी सामने आई कि 10 में से हर 4 नास्तिक और यहूदी दान करते ही नहीं जबकि 10 में से हर 3 मुस्लिम, प्रोटोस्टेंट और कैथोलिक दान नहीं करते। JustGiving ने यह भी बताया कि हालांकि मुस्लिम ऐड और इस्लामिक रिलीफ जैसे फंड की वजह से ऑनलाइन दान बढ़ा है।