नई दिल्ली: आप सभी को मालूम ही होगा कि कुछ दिन पहले यह खबर आ रही थी कि सलमान और लूलिया इस साल के अंत तक शादी कर लेंगे. जबकि इन दोनों के रोमांस कि खबरे तो अक्सर आती ही रहती हैं. इसी बीच एक रोमानियन टैब्लॉयड ने यह खबर देकर सबको हैरान कर दिया है कि ये दोनों शादी कर चुके हैं.
अब इस खबर में क्या सच्चाई है यह तो सलमान और लूलिया ही बेहतर जानते हैं. साथ ही टैब्लॉयड यहाँ तक कहता है कि रोमानिया में लूलिया को मिसेज खान कहा जा रहा है. अभी कुछ दिन पहले ही लद्दाख में सलमान ने ‘ट्यूबलाइट’ की शूटिंग पूरी की थी तो साथ में वहाँ पर लूलिया को भी देखा गया था. साथ आपको यह भी बता दिया जाये कि लूलिया सलमान के परिवार के भी बहुत क़रीब हैं.