AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

भाईचारा: कश्मीर में मुस्लिमों ने कर्फ्यू तोड़कर बचाई अमरनाथ यात्रा में घायल हिन्दू भाइयो की जान

श्रीनगर: यूपी के एक अमरनाथ यात्री और एक स्थानीय बस ड्राइवर की बीजबेहारा में सड़क हादसे में मौत हो गई। इस हादसे में 28 श्रद्धालु घायल हुए हैं। श्रीनगर-जम्मू हाइवे पर यह हादसा बुधवार को हुआ।

जम्मू-श्रीनगर हाइवे नंबर 1A पर एक्सीडेंट हुआ, हाइवे पर कोई नहीं था. पर एक्सीडेंट का पता चलते ही बिजबेहरा टाउन के लोग कर्फ्यू तोड़ते हुए एक्सीडेंट वाली जगह पर भागे। लेकिन इस समय कश्मीर में कर्फ्यू लगा हुआ है, स्थानीय मुस्लिम अपनी गाड़ियों में बिठाकर तीर्थयात्रियों को अस्पताल ले गए। कुछ लोगों को श्रीनगर ले जाकर हॉस्पिटल में भर्ती कराया।

इस हादसे में 28 श्रद्धालु घायल हुए हैं। श्रीनगर-जम्मू हाइवे पर यह हादसा बुधवार को हुआ। मृत श्रद्धालु की पहचान यूपी के प्रमोद कुमार के रूप में हुई है जबकि ड्राइवर श्रीनगर के बाहरी हिस्से गांदरबल का रहने वाला था। अहम बात यह रही कि बस हादसे में घायल लोगों की मदद स्थानीय मुस्लिम लोगों ने की जो हादसे की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे थे। घाटी में हिंसा के दौरान 34 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें 33 आम नागरिक और एक पुलिसकर्मी शामिल थे। हिंसा में मारे गए 34 लोगों में 32 लोग दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग, शोपियां, कुलगाम और पुलवामा जिलों के रहने वाले थे जबकि एक-एक व्यक्ति श्रीनगर और कुपवाड़ा जिले के रहने वाले थे।