AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

भारतीय-अमेरिकी सैनिकों ने किया आतंक रोधी अभ्यास

आतंकवाद और विद्रोह से निपटने के लिए रानीखेत के चौबटिया में चल रहा भारतीय और अमेरिकी सेना का संयुक्त युद्धाभ्यास चरमसीमा पर पहुंच गया है। दोनों सेनाओं के जांबाजों ने चौबटिया के घने जंगलों में चल रहे युद्धाभ्यास के दौरान आतंकियों के खिलाफ अभियान की बारीकियां परखीं। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर चौबटिया गांव (काल्पनिक नाम) में छिपे चार आतंकियों को सर्च अभियान चलाकर मारने का अभ्यास किया गया।
Dekhiye kese kar rahe hain america aur indiak sainik atankwaad se ladne ki training

संयुक्त युद्धाभ्यास में अमेरिका और भारत के सैनिकों द्वारा जंगल में छिपे आतंकियों को ढूंढ निकालने, उनके द्वारा जमीन पर बिछाए गए माइंस आदि को निष्क्रिय करना, फायरिंग सहित तमाम गतिविधियों का भी प्रदर्शन हुआ। युद्धाभ्यास के दौरान चली तमाम गतिविधियों का प्रदर्शन करते वक्त सैनिकों ने शानदार कार्य किया।

देर शाम रस्सियों के माध्यम से खाइयों को पार करने, रॉक क्लाइंबिंग सहित तमाम गतिविधियों का भी प्रदर्शन किया गया। 17 सितंबर से शुरू हुआ यह अभ्यास 27 सितंबर तक होगा।

घायलों का प्राथमिक उपचार भी सिखाया

रानीखेत। विद्रोहियों और आतंकियों के साथ होने वाली मुठभेड़ की घटनाओं में घायल होने वाले जवानों को त्वरित उपचार दिलाने का भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सुनसान इलाकों में उपलब्ध बांस, अन्य लकड़ियों से स्ट्रक्चर बनाकर उन्हें प्राथमिक उपचार, सघन चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिए दोनों देशों की सेनाएं अनुभवों को साझा कर रही हैं।