AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

भारतीय मीडिया ने कर दिया इस लड़की को क़तर की शहज़ादी बताकर बदनाम

नई दिल्ली: मीडिया भी एक ऐसी चीज़ है जो किसी भी अच्छे भले इंसान को बदनाम कर सकता है, यह ही काम भारत की मीडिया ने किया है. मीडिया ने एक लड़की को क़तर की शहज़ादी बताकर ग्रुप सेक्स की एक खबर से बदनाम कर दिया है.

ब्रिटेन के मशहूर अखबार फाइनेंशियल टाइम्‍स का हवाला देकर भारतीय मीडिया और सोसल मीडिया पर कतर की शहजादी शेख सल्वा की फर्जी ग्रुप सेक्स की न्यूज़ चला रहा है. भारतीय मीडिया पर लन्दन में कतर की शहजादी शेख सल्वा को सात लोगो के साथ ग्रुप सेक्स करते रंगे हाथ पकड़ा हुआ बताया जा रहा है.

ये खबर पूरी तरह गलत है और बेबुनियाद है सोसल मीडिया पर कुछ लोगो क़तर शहजादी के बारे में इस तरह का झुटा स्टेटस लिखा गया था जिसपर भारत के कई नामचीन अखबारों ने पूरी स्टोरी बना दी जबकि फाइनेंसियल टाइम्स ने इस तरह की कोई खबर छापी ही नही है. मज़े की बात है जो महिला इस न्यूज़ में दिखाई जा रही है वो शेख अलवा है ही नही वो अलिया अल मज्रुही है जोकि मज्रुही होल्डिंग की सीईओ है.