आप यहाँ पर हैं
होम > इंडिया (India) > भारत की छात्रा तारिषी ने ढाका आतंकी हमले में गवाई जान

भारत की छात्रा तारिषी ने ढाका आतंकी हमले में गवाई जान

नई दिल्ली: बांग्लादेश की राजधानी ढाका के एक रेस्टोरेंट हुए आतंकी हमले में एक भारतीय छात्रा की भी मौत हो गई है। ढाका में मौजूदा भारतीय दूतावास ने 19 साल की तारिषी जैन की मौत की पुष्टि कर दी है. इस हमले में कुल 20 लोगों की मौत हुई है।

इस बात की जानकारी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्विटर पर दी है। अपने ट्वीट में सुषमा ने लिखा है, ‘मुझे यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि ढाका हमले में तरूषी की मौत हो गई है। तरूषी उन लोगों में शामिल थी जिन्हें आतंकियों ने बंधक बना लिया था।’ स्वराज ने आगे लिखा, ‘मैंने उनके (तरूषी) पिता संजीव जैन से बात की है और सहानुभूति प्रकट की है। दुख की इस घड़ी में पूरा देश उनके साथ है।’ साथ ही स्वराज ने ट्विटर पर यह भी लिखा है कि परिवार के वीजा का इंतजाम किया जा रहा है और उनके अधिकारी काम पर लगे हुए हैं।

विदेश मंत्री ने ट्विटर पर यह भी बताया है कि 19 साल की तरूषी जैन कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी की छात्रा थी। विदेश मंत्रालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक छात्रा के पिता पिछले 15-20 साल से बांग्लादेश में कपड़ों का व्यवसाय कर रहे हैं। यह भी बताया जा रहा है कि हमले के दौरान बंधक बनाए गए लोगों में एक भारतीय डॉक्टर भी शामिल थे लेकिन बंगाली भाषा जानने की वजह से उन्हें छोड़ दिया गया।

Top