नई दिल्ली: जैसा की आप जानते हैं कि उरी हमले का पाकिस्तान से भारत ने बदला लिया है। पीओके में चले इस आपरेशन में 4 घंटे तक चला ये आपरेशन 28-29 सितंबर की रात । 4 घंटे में 40 आतंकियों को मार गिराया। भारत के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तानी सेना के स्पेशल एक्शन ग्रुप को उस जगह देखा गया है जहां भारत ने ऑपरेशन किया था। खुफिया एजेंसियों के अनुसार उरी, आरएस पुरा, अरनिया वाले इलाकों में सीमा पार पाकिस्तान के बॉर्डर एक्शन टीम और सेना की हलचल दिखी।
Current incoming UPDATES:
- PoK में सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भारत ने पूरी पश्चिमी सीमा पर फ़ौज को हाई अलर्ट पर रखा है. सेटेलाइट राडार चैन और NTRO के ज़रिये 24×7 हालात पर नज़र रखी जा रही है, ख़ुफ़िया तंत्र के ज़रिये मिल रही सूचनाओ को उपयुक्त ज़रिये से बांटा जा रहा है.
- पीओके में घुसकर भारत के हमले में पचास से ज्यादा आतंकी मारे गए. सेटेलाइट से मिली जानकारी में ये खुलासा हुआ है. चौबीसों घंटे सेटेलाइर राडार के जरिए हालात पर नजर रखी जा रही है. पाकिस्तान से सटी सीमा पर सेना को हाई अलर्ट पर रखा गया है.
- पाकिस्तान से बदला लेने के बाद आज स्वच्छता अभियान के कार्यक्रम में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा- स्वच्छता अभियान ने अपनी जड़े जमा ली हैं. देश में गंदगी के प्रति एक नफरत का माहौल पैदा होना चाहिए.
- खुफिया एजेंसियों के हवाले से खबर है कि भारतीय सेना के सर्जिकल आपरेशन में मारे गये आतंकियो को दफनाने का काम पाकिस्तान ने शुरू कर दिया है. पाकिस्तानी सेना सबूत मिटाने के लिए आतंकियो को चुपचाप दफना रही है. लश्कर चीफ हाफिज सईद और जैश चीफ मसूद अजहर को फिलहाल चुप रहने को कहा गया है.
- पीओके में घुसकर आतंकियों के मारे जाने के बाद पहली बार पीएम मोदी स्वच्छता अभियान के कार्यक्रम में पहुंचे हैं, थोड़ी देर में पीएम मोदी बोलेंगे
- ऑपरेशन पीओके के बाद पहली बार सुरक्षा पर कैबिनेट कमेटी की बैठक, सीमा की सुरक्षा पर चर्चा होगी
- भारत के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद यूएन ने भारत और पाकिस्तान को संयम बरतने औऱ बातचीत करने को कहा
- सर्जिकल स्ट्राइक के बाद नवाज शरीफ पर जवाब देने का दबाव, नवाज ने कैबिनट की बैठक बुलाई
- पीओके में घुसकर पाकिस्तान पर तगड़े अटैक को शिवसेना ने मर्दाना काम कहा, पाकिस्तान को अधमरा नहीं छोड़ने की सलाह दी
- पाकिस्तान में इमरान खान ने उगला जहर, कहा-आज रायविंड की रैली में नवाज शरीफ को बताएंगे मोदी को कैसे जवाब देना है
- उरी हमले के विरोध में बॉलीवुड की संस्था Indian Motion Picture Producers Association ने पाकिस्तानी कलाकारों को काम नहीं देने का फैसला किया
- उरी हमले में जख्मी बिहार के भोजपुर के जवान राजकिशोर शहीद, दिल्ली के आर्मी अस्पताल में मौत
- जम्मू के अखनूर सेक्टर में बीती रात पाकिस्तान ने छोटे हथियारों से फायरिंग कर युद्धविराम का उल्लंघन किया. एक घंटे तक चली फायरिंग
- जम्मू-कश्मीर के गांव सांबा और आरएसपुरा सेक्टर को जवानों ने खाली कराया, ये हैं आधी रात की तस्वीरें
- धोखे से एलओसी पार कर गए राष्ट्रीय राइफल्स के जवान को पाकिस्तानी सेना ने पकड़ा, जवान का सर्जिकल स्ट्राइक से कनेक्शन नहीं
- सर्जिकल ऑपरेशन में पाकिस्तान के दो सैनिक भी ढेर, पाकिस्तान ने कहा सीमापार फायरिंग में मारे गए
- इस हमले के बाद सरहद पर सरगर्मी बढ़ गई है, पंजाब और जम्मू में सीमा से सटे इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है, गांव खाली कराए गए है, गुजरात में समंदर में गई नावों को वापस बुलाया गया है.
- पंजाब सीमा पर 1000 गांव खाली कराए गए हैं. पंजाब के फिरोज़पुर जिले में सभी कॉलेज के हॉस्टल खाली करवाए गए हैं. अगले आदेश तक सभी स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. सीमा से 10 किलोमीटर के दायरे के सभी घर खाली करवाए जा रहे हैं.
- इसके साथ ही वाघा पर बीटिंग रिट्रीट का कार्यक्रम दो अक्टूबर तक रद्द कर दिया गया है. प्रशासन ने सभी होटलों और पर्यटक स्थलों को निर्देश दिए हैं कि पर्यटकों को वाघा जाने के लिए मना करें.
- पाकिस्तान की सीमा में घुसकर आतंकियों को मार गिराने के भारत के कदम की नवाज शरीफ ने निंदा की है. नवाज शरीफ ने कहा ‘हम इस हमले की निंदा करते हैं, शांति के लिए हम जो प्रयास कर रहे हैं, उसे हमारी कमजोरी न समझा जाए. पाकिस्तान के इंटर-सर्विस पब्लिक रिलेशंस के प्रवक्ता असीम बाजवा ने कहा कि वो भारत की इस कार्रवाई का जवाब देंगे.
मोदी ने जो कहा वो किया
पीएम मोदी ने उरी हमले का बदला लेने का वादा किया था. पीएम ने वादा पूरा किया. सूत्र बता रहे हैं कि 28-29 सितंबर की रात जब ऑपरेशन चल रहा था तब पीएम जागे हुए थे और पल-पल की खबर ले रहे थे.