AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

भारत में भी ‘पोकोमान गेम’ को हराम करार देते हुए बरेली शरीफ से ज़ारी हुआ फतवा

बरेली: पोकोमान गेम, जो कि आजकल देश और विदेश में कुछ ज़्यादा ही प्रसिद्ध हो चुका है. इस गेम में खेलने वालो का कुछ ज़्यादा ही टाइम बर्बाद हो रखा है, और साथ ही खेलते हुए एक काल्पनिक दुनिया में चले जाते है. इस गेम पर सऊदी, ईरान जैसे देश पहले ही प्रतिबन्ध लगा चुके है. अब भारत में भी इसको हराम करार देते हुए फतवा ज़ारी हो चुका है.

भारत में बरेली स्थित आला हज़रत से शनिवार को इस गेम को हराम बताते हुए एक फतवा जारी किया गया है. जी हां आपको बतादे की दरगाह के मुफ़्ती सलीम नूरी ने बताया है कि यह गेम शरीयत के खिलाफ है इस गेम में शैतान को बेहद ताकतवर दिखाया गया है. जबकि शैतान को किसी भी धर्म में अपनाया नही गया है. आगे कहा की ध्यान रहे इस गेम को लेकर आला हज़रत दरगाह से दक्षिणी अफ्रीकाaur मॉरीशस के मुसलमानो ने सवाल पूछे थे जिसका जवाब देते हुए मुफ़्ती नूरी ने कहा कि इस गेम की वजह से लोग काल्पनिक दुनिया में जी रहे होते है जिसकी वजह से दुर्घटनाए हो रही है. यह असुरक्षित है और इस्लाम में हराम है.