मक्काः बीती रात जब हरम शरीफ, मक्का में तरावीह की नमाज़ अदा की जा रही थी, तभी एक शख्स की आँखों की रौशनी वापस आगयी।
वह बूढ़ा आदमी अल्लाह के इस करिश्मे को देख कर ज़ोर ज़ोर से रोने लगा और अल्लाहु अकबर के नारे लगाने लगा। उसने वहां मौजूद लोगों को बताया की वो अब सब कुछ देख सकता है।उसने अल्लाह का शुक्र अदा करते हुए सुब्हान अल्लाह के नारे लगाए । आप यह नज़ारा नीचे दी गयी विडिओ में देख सकते हैं । वहां मौजूद सभी लोगों ने ये चमत्कार देख कर उस शख्स को बधाई दी और साथ में वहां मौजूद भीड़ भी अल्लाहु अकबर और सुब्हान अल्लाह के नारे लगाने लगी ।