AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

मशहूर कव्वाल अमजद साबरी की कराची में गोली मारकर हत्या

कराची: दुनिया भर में प्रसिद्ध सूफी कव्वाल जोड़ी साबरी बंधु के अमजद साबरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। पाकिस्तान के सबसे नामी कव्वाल साबरी को क्यों मारा गया, अभी कोई नहीं जानता। हत्या के वक्त अमजद साबरी अपनी कार से कहीं जा रहे थे।

साबरी पर हमला कराची के लियाकतबाद इलाके में हुआ। बताया जाता है कि हमलावरों की गोलियों से कुछ लोग घायल भी हुए हैं। पाक पत्रकार मेहर तरार ने ट्वीट कर कहा कि आखिर कोई कव्वाल को क्यों मारेगा जो सूफी संगीत गाता है। ये पाक के लिए भारी नुकसान है। जाने माने गायक राहत फतेह अली खान ने भी साबरी की हत्या पर हैरानी जताते हुए कहा कि ये हमारे मुल्क में क्या हो रहा है। खुदा के लिए लोगों को बचाएं। इतने बड़े कलाकार का मर्डर हो गया।