आप यहाँ पर हैं
होम > इंडिया (India) > महाराष्ट्र में ओवैसी की एआईएमआईएम नहीं लड़ पायेगी निकाय चुनाव, मान्यता हुई कैंसिल

महाराष्ट्र में ओवैसी की एआईएमआईएम नहीं लड़ पायेगी निकाय चुनाव, मान्यता हुई कैंसिल

नई दिल्ली: असदुद्दीन ओवैसी के ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के राज्य में राजनीतिक दल के रुप में कराए गए रजिस्ट्रेशन को महाराष्ट्र राज्य चुनाव आयोग ने रद्द कर दिया है. इसके बाद पार्टी बीएमसी चुनाव में अपने उम्मीदवार नहीं उतार पाएगी.

आयोग ने बुधवार को यह फैसला लेते हुए कहा कि पार्टी की ओर से अभी तक चंदे और दूसरे फंड के बारे में जरूरी जानकारी नहीं दी गई है. इसलिए पार्टी का रजिस्ट्रेशन रद्द किया जाता है. इस मामले में पार्टी के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने ‘इंडिया टुडे’ कहा कि हमसे भूल हो गई. हम जल्द ही चुनाव आयोग के सामने जरूरी दस्तावेज पेश कर देंगे. स्थानीय निकाय चुनाव लड़ने की इजाजत भी हम आयोग से मांगेंगे.

Top