राजस्थान: राजस्थान के उदयपुर शहर में तैनात एक महिला पुलिस अधिकारी ने दावा किया है कि ‘बेटी बचाओ-बटी पढ़ाओ’ नारा उनका है। अधिकारी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है कि उनका नारा चुरा लिया गया है। इस नारे को चुराकर केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री द्वारा पिछले साल शुरू किए गए नेशनल कैम्पेन के लिए इस्तेमाल किया गया।
यह दावा किया है उदयुपर के महिला पुलिस थाने की एसएचओ चेतना भाटी ने। चेतना भाटी ने इस नारे के लिए उन्हें श्रेय देने के लिए पीएम मोदी को भी पत्र लिखा है। चेतना ने आरटीआई लगाकर भी इस बारे में जानकारी हासिल करने की कोशिश की है। चेतना ने आरटीआई में पूछा कि यह नारा कहां से लिया गया, लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं मिला।