AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

मां-बाप अपने बच्चों के हाथ में लैपटॉप या स्मार्टफोन नहीं, बल्कि रोजगार देखना चाहते हैं: राज बब्बर

लखनऊ: कांग्रेस की ’27 साल, यूपी बेहाल’ संदेश यात्रा लेकर बांदा के तिंदवारी कस्बे आए प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर अखिलेश यादव सरकार पर खूब बरसे। उन्होंने शनिवार की रात एक जनसभा में कहा कि ‘रोजगार न देकर लैपटॉप और स्मार्टफोन के जरिए युवा पीढ़ी के विकास का ढिंढोरा पीट रहे हैं।

अपने निर्धारित समय से करीब पांच घंटे देरी से बांदा के तिंदवारी कस्बे ’27 साल, यूपी बेहाल’ संदेश यात्रा लेकर आए फिल्म अभिनेता और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने रात 8 बजे संपन्न जनसभा में उत्तर प्रदेश की अखिलेश सरकार पर खूब बरसे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 27 साल से गैर कांग्रेसी सरकारें रही हैं, जिन्होंने इसे बेहाल करके रख दिया है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा छात्रों को मुफ्त में लैपटॉप बांटने के बाद अब स्मार्टफोन का लालच देने पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि अपनी पांच साल की सरकार में किसी युवा को रोजगार तो दे नहीं पाए, लेकिन दोबारा सत्ता में आने पर स्मार्टफोन देने का लालच दे रहे हैं। राज ने कहा कि मां-बाप अपने बच्चों के हाथ में लैपटॉप या स्मार्टफोन नहीं, बल्कि रोजगार देखना चाहते हैं।