AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

मानवता की मिसाल: हिन्दू भाईयो ने दिया मुसलमानो को दुकान की दिवार तोड़कर जनाज़ा निकालने के लिए रास्ता

कन्नौज: जैसा की सब जानते है कि देश में धर्म के नाम पर लोग लड़ रहे हैं। वहीं कन्नौज जिले में हिन्दू भाईयो ने मानवता की मिसाल कायम करदी। कन्नौज जिले में शुक्रवार को मुस्लिमों का जनाजा निकलवाने के लिए हिन्दू समुदाय के लोगों ने अपनी दुकान की दीवार तुड़वाकर भाईचारे की मिशाल पेश की है।

आपको बतादे शंकर दयाल की दुकान के पीछे ही मो. उमर परिवार सहित रहते थे, जो वक्फ के मुतवल्ली थे। कई दिनों से बीमार चल रहे मो. उमर की मौत हो गई। जिसमें शंकर दयाल शर्मा सहित तीन लोग किराए पर दुकान खोले हुए हैं। सुबह के समय जनाजा निकलना था, जिसके लिये रास्ता नहीं था। इसको लेकर मो. उमर के परिजनों ने दुकान हटाए जाने को कहा। जिसको लेकर पहले तो दोनों पक्षों में तनाव की स्थिति बन गई, इससे पहले कि रमजान के पाक महीने में सौहार्द का वातावरण दूषित होता आपसी सूझबूझ के चलते समस्या का समाधान कर लिया गया और शंकर दयाल शर्मा दीवार हटवाने को राजी हो गए। जिसके बाद दुकानदार ने दीवार को तुड़वा दिया। मामला निपटाने पर व्यापार मंडल और पुलिस प्रशासन ने भाई चारे की मिसाल पेश करने वालों को माला पहनाकर सम्मानित किया