आप यहाँ पर हैं
होम > इंडिया (India) > मुबारकबाद : एएमयू स्टूडेंट्स ने बनायीं रेसिंग कार, लंदन में अंतरराष्ट्रीय रेसिंग प्रतियोगिता में होगी शामिल

मुबारकबाद : एएमयू स्टूडेंट्स ने बनायीं रेसिंग कार, लंदन में अंतरराष्ट्रीय रेसिंग प्रतियोगिता में होगी शामिल

अलीगढ: अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के स्टूडेंट्स ने एक रेसिंग कार बनाकर देश और विदेश में यूनिवर्सिटी का नाम रोशन किया है। इस काम को इंजीनियरिंग के 25 स्टूडेंट्स ने साथ में मिलकर बहुत ही मेहनत के साथ अंजाम दिया है, जो कि वाकई बहुत ही ज़्यादा क़ाबिल ए तारीफ है।

यह रेसिंग कार आगामी 14 से 17 जुलाई को इंग्लैंड के लंदन स्थित सिल्वर स्टोन सर्किट में आयोजित होने वाली अंतरराष्ट्रीय रेसिंग प्रतियोगिता में शामिल होगी। इस प्रतियोगिता में भारत के विभिन्न विश्वविद्यालयों की चार टीमें शामिल हो रही हैं। इनमें से एक टीम एएमयू की भी है। कार का डिजायन छात्रों ने स्वयं तैयार किया है।

कार में होंडा सीवीआर 250 सीसी का इंजन लगाया गया है। पुर्जे जर्मनी और अमेरिका से मंगाए गए हैं और कार की बाडी कार्बन फाइबर से तैयार की गई है, जोकि रेसिंग कार के लिए पूरी तरह अनुकूल है। यह कार 110 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ सकती है। गत वर्ष भारत में आयोजित फार्मूला स्टूडेंट्स इंडिया में प्रोत्साहन मिलने के बाद छात्रों को उम्मीद है कि यह कार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी एएमयू के लिए सम्मान हासिल करेगी। कार के निर्माण में करीब 25 लाख रुपये खर्च हुए हैं।

छात्रों की टीम में अर्पित उपाध्याय, आयुश मित्तल, अंचल वार्ष्णेय, मेहुल वार्ष्णेय, इरफान खान, हानी फारूखी, मृदल शर्मा, मो. फराज, शारिक किदवई, आसिम नूर, फैजान अनवर, हमजा खान, असनाल रिजवी, काशिफ जफर, सैयद फराज, फराज अहमद, सागर वार्ष्णेय, अरीब महमूद, वामिक हाशमी और अमन अग्रवाल शामिल हैं।

Top