AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

मुबारकबाद: मुमताज़ क़ाज़ी चलाएंगी मुंबई की पहली एयरकंडीशंड लोकल ट्रेन

मुंबई: आज हम आपको एक ऐसी मुस्लिम महिला के बारे में बता रहे है, जो अच्छी माँ, पत्नी, बेटी और बहन तो हैं ही साथ में उन्होंने देश का नाम भी रोशन किया हैं. इन महिला का नाम हैं, मुमताज़ क़ाज़ी.

मुंबई में मंगलवार को पहली बार एयर एयरकंडीशंड लोकल ट्रेन चलनी शुरु हुई। उस ट्रेन को पहली बार चलाने का दायित्व एक मुस्लिम महिला ड्राइवर मुमताज काज़ी को मिला।उल्लेखनीय है कि मुमताज काजी देश की गौरव और एक सहायक बेटी, बहन, पत्नी और एक अच्छी माँ के साथ साथ हिंदुस्तान ही नहीं बल्कि एशिया की पहली महिला डीजल इंजन ड्राइवर भी हैं, सियासत के अनुसार इन्होने अपनी फैमिली के साथ साथ देश का नाम भी रोशन किया है

और इनका नाम ‘लिम्का बुक ऑफ रिकोर्ड्स’ ने अपने 1995 संस्करण में इसकी इस महान सफलता को दर्ज किया है और वह पहली ट्रेन चालक हैं जो दोनों बिजली और डीजल इंजन ड्राइविंग के कौशल से लेस हैं, और अब मुंबई में पहली बार एयर कंडिशनर लोकल ट्रेन चलनी शुरु हुई है, इन्होने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है और अब यह मुम्बई लोकल ट्रेन की नई एडिशन को ड्राइव कर रही हैं.