AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

मुलायम ने एक जोरदार खुलासा करते हुए कहा, “अखिलेश को सीएम बना कर ले ली बड़ी मुसीबत”

इटावा, सैफई: सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने आज एक जोरदार खुलासा करते हुए कहा कि साल 2012 के उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनावों के बाद अखिलेश यादव को यूपी का मुख्यमंत्री बनाना हमारे लिए किसी मुसीबत से कम नहीं था, क्योंकि अखिलेश को मुख्यमंत्री बनाने के पंद्रह बीस दिन कितनी मुश्किल से कटे थे, यह हम ही जानते हैं।

सैफई में मेडिकल कॉलेज में मेडिकल छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हम ही जानते हैं कि पंद्रह बीस दिन कैसे काटे। हमारे कार्यकर्ता हमको तंज कसते हुए आते और कहते हैं कि हमने आपको वोट दिया और आपने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को बना दिया है। उन्होंने कहा कि हमको बहुत सफाई देनी पड़ी कि अगर हम मुख्यमंत्री बन जाते तो क्या इस तरह से मिल कर बात कर सकते थे। तब बड़ी मुश्किल से हम लोगों को मना पाये।