नई दिल्ली: ईद मिलान समारोह में जस्टिस राजेंद्र सच्चर साहब ने कहा कि इस्लाम समानता का धर्म है और यह शांति का सन्देश देता है. सच्चर ने बिरगेडियर उस्मान और वीर अब्दुल हमीद को भी याद करते हुए कहा कि मुसलमानो ने भारत की अखंडता के लिए हमेश अपना बलिदान दिया है.
उन्होंने अपने एक निजी गवाह का ज़िक्र करते हुए कहा कि रमजान का महीना कमज़ोर मुसलमानो का भी कलाकल्प कर देता है. जी हाँ रमजान के दौरान झूठ बोलना या झगड़ा बंद हो जाता है. अध्यक्ष श्री नवीद हामिद ने कहा कि परामर्श जो ईद मिलान आयोजित किया है वह इस दिनचर्या और उद्देश्य में शामिल है क्योकि पहले दिन से परामर्श मुसलमानो को शांति पूर्ण तरीके और समझ के माध्यम से अपने मामलो को हल करने की प्रेरणा के साथ साथ गिर मुस्लिम देशवासियो के साथ आपस में मिल झूलकर मानते है.